Hello,
दोस्तों, Mystryzilla में आपका स्वागत है 🙏
तो चलिए जानते है, अमेज़न के 8 अनसुलझे रहस्य जिन्हे वैज्ञानिक भी नहीं समझ पा रहे हैं।
Walking Tree
एक बात तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि हॉलीवुड के लिए कुछ भी करना आसान है। तभी तो वो तरह-तरह के अतरंगी फिल्मी लोगों के सामने लाकर खड़ा कर देते हैं। जिसमें आप लोगों ने कई बार चलते हुए पेड़ों को भी देखा होगा लेकिन तब क्या होगा जब मैं आपसे कहूं की चलते हुए पेड़ भी इस दुनिया में मौजूद है। जी हां दोस्तों, वे और कहीं नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े जंगल Amazon forest में है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना अमेजॉन जंगल में एक ऐसा भी Palm tree है, जो चल सकता है। हालांकि यह हॉलीवुड की फिक्शनल फिल्मों जैसे तेज तेज दानव के जैसा नही चल सकता है लेकिन हां यह समय के साथ अपनी जगह से आगे खिसकता रहता है। जिसकी सबसे बड़ी वजह ये हैै की ये पेड़ उसी दिशा में आगे बढ़ता है, जिस दिशा से सूरज की रोशनी आती है। जिसकी वजह से इसकी नई जड़ें आगे की तरफ उगना शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे पीछे वाली जड़े खत्म होती चली जाती है और इसी कारण यह पेड़ आगे की तरफ बढ़ता हुआ चला जाता है लेकिन इसकी गति बहुत ही ज्यादा धीमी होती है। जिस वजह से आप सालों में ही यह फर्क महसूस कर पाएंगे की यह पेड़ आगे बढ़ा है या नहीं।
Poision Dart Frog
The Boiling River
Bullet Ant
Giant Snakes
दोस्तों, अगर बात करें सांपों की तो ऐसा तो हो नहीं सकता है की अमेजॉन के जंगलों में खतरनाक सांप नहीं पाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजॉन के जंगलों में सांपों की करीब 70 प्रजातियां पाई जाती है। जिनमें से कुछ बहुत बड़े हैं और कुछ का साइज जानकर आप के पसीने छूटने लगेंगे। जी हां दोस्तों, यहां के स्थानीय निवासियों की माने तो अमेजन के जंगलों में बहुत बड़े-बड़े सांप पाए जाते हैं और सिर्फ स्थानीय निवासियों की ही नही बल्कि हमारे सामने कई ऐसी वीडियो आई है, जो हमें यह सोचने पर मजबूर करती है की क्या वाकई में इतने विशालकाय सांप इस धरती पर मौजूद है। अगर इस धरती के सबसे लंबे सांप की बात की जाए तो वो है एनाकोंडा। जिसको आपने हॉलीवुड फिल्मों में भी देखा होगा। हालांकि, एनाकोंडा असल जिंदगी में इतना बड़ा होता है या नहीं ये तो नही पता लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार एनाकोंडा का आकार 30 फुट तक हो सकता है। डायनासोर के समय के मिले सांप जिसका नाम Titanoboa था। उसके कंकाल का आकार 42 फुट था लेकिन अमेजन के जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों का यह मानना है कि उन्होंने वहां पर 160 फुट लंबा सांप देखा था। जिसका केवल मुंह ही 6 फुट लंबा था। अब इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं यह तो हम नहीं बता सकते हैं लेकिन एक बात तो पक्की है कि जिस हिसाब से लगातार विशालकाय सांप इस दुनिया के अलग-अलग इलाकों में पाए जा रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि अभी भी पृथ्वी पर बहुत बड़े आकार के सांप मौजूद हो सकते हैंं। जो हमारी मानव जाति के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकते हैं।
Silkenge Spider
अब दोस्तोंं, अमेजन के जंगलों में पाए जाने वाले इस अनोखी चीज पर जरा नजर डालते हैं। जिसकी सबसे पहली खोज सन 2013 में प्रोवा एलेग्जेंडर ने की थी। असल में हुआ यह था कि जब अलेक्जेंडर पेरू के नेशनल रिजर्व का दौरा कर रहे थे तो उन्हें यह एक अनोखी चीज दिखी। जिसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर खींची और इसके बारे में कई तरह से जानने की कोशिश की लेकिन किसी को भी नहीं पता था कि यह असल में क्या है और यह एक अज्ञात चीज थी। जिसमें कोई और नहीं जानता था कि मकड़ी आखिर इससे बना क्या रही है लेकिन कुछ शोधकर्ताओं ने यह जरूर कहा है कि मकड़ अपने अंडों को चींटियों से बचाने के लिए इस तरह की बाउंड्री बनाती है। बाकी सच्चाई क्या है या अभी तक किसी को नहीं पता है।
Maricoxi
Giant Spider
दोस्तों, अब बात करते हैं अमेजन के जंगलों में देखे गए Giant Spider के बारे में। हालांकि! आप लोगों ने कई सारे हॉलीवुड फिल्मों में बड़े-बड़े स्पाइडर को देखा होगा और असल जिंदगी में भी आप लोगों ने कुछ हद तक बड़े स्पाइडर को देखा होगा लेकिन हम आपको एक हाथ जितने बड़े स्पाइडर नहीं बल्कि एक कुत्ते जितने बड़े स्पाइडर के बारे में बताने वाले हैं। अमेजन के जंगलों के पास रहने वाले कई सारे निवासियों का यह दावा है कि उन्होंने वहां पर कुत्ते और बिल्ली के साइज के बड़े विशालकाय मकड़ी को देखें है। जिन्होंने कई बार उनके बच्चों को काट कर मौत के घाट भी उतारा है। अब दोस्तों, इस के बारे में अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है कि कितना बड़ा स्पाइडर होता भी है या नहीं क्योंकि जिस हिसाब से वहां के लोग बता रहे हैं कि वह एक कुत्ते या फिर बिल्ली के जितना बड़ा है, तो जाहिर सी बात है कि वो स्पाइडर बड़ा होगा और अभी तक ऐसा कोई भी स्पाइडर नहीं देखा गया है लेकिन हम ऐसा भी नहीं कह सकते कि ऐसा कोई स्पाइडर हो भी नहीं सकता, जिसकी सबसे बड़ी वजह है खुद अमेजॉन का जंगल जहां पर ऐसे खतरनाक जीव भी पाए गए हैं। जो शायद ही कहीं और पाए जा सकते है, तो फिर इस तरह के विशालकाय स्पाइडर का होना भी कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि अब क्या पता वो स्पाइडर इंतजार कर रहा हो कि कब कोई दिलेर रिसर्चर आए और मुझे खोज कर इस दुनिया के सामने रख दे। तो दोस्तों आपको अमेजॉन जंगल के रहस्यों के बारे में जान कर कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।
अगर आपको यह Article पसंद आया तो
SHARE 📱📲
Comments 💬 करें!
अगर आपको किसी भी mysterious चीजों के बारे में जानना हो, तो आप मुझे Comments में बता सकते हैं। मैं आप तक आपका पसंदीदा Article जरूर लाने की कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ