क्या सच में Aliens होते हैं या ब्राह्मण में इंसान बिल्कुल अकेला है? कई दशकों से यह सवाल पूरे विश्व के लिए पहेली बना हुआ है। आज का यह article Aliens के इन्हीं घटनाओं पर आधारित है जिन्हें अक्सर आम इंसानों से छिपाने का प्रयास किया गया है। आज हम जानेंगे की Alien क्या सच में होते है या नहीं?
Hello,
दोस्तों Mystryzilla में आपका स्वागत है 🙏
तो चलिए जानते Alien के बारे में की Alien क्या सच में होते है?
Alien किसे कहते है?
सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं की Alien का वास्तविक मतलब क्या है? कोई भी जीव जो धरती के बाहर की या किसी और ग्रह का हो, उसे हम Alien कहते हैं। पर परेशानी यह है कि आज के साइंस फिक्शन भरी दुनिया में, जब लोग एलियन नाम को सुनते हैं तो वह सोचते हैं कि वह एक इंसान जैसा ही जीव होगा। जिसके दो हाथ है और दो पैर है। पर अगर हम थोड़ा scientifically और logically बात करें तो एलियन का वास्तविक मतलब होता है "Life in another world" (दूसरी दुनिया का जीव) और जब जीवन की बात आती है तो वह किसी भी रूप में हो सकती है। यह जरूरी नहीं कि वह किसी इंसान जैसा ही देखें मतलब अगर कोई दूसरे ग्रह में चींटी भी पाई गई तो वह एलियन कहलाएगी क्योंकि वो Life in another world है।
Alien क्या सच मे होते हैं?
Britain की पहली astronaut (अंतरिक्ष यात्री)
Helen Sharman कहती हैं की एलियन निश्चित रूप से मौजूद है और यह संभव है कि वह पृथ्वी और हमारे बीच रह रहे हैं, लेकिन अब तक हम उनका पता नहीं लगा पाए। Helen कहती हैं कि यह ब्रह्मांड इतना बड़ा है कि इसकी कल्पना करना मुश्किल है। इतने बड़े ब्रह्मांड में जीवन के विभिन्न रूपों के सभी प्रकार होने चाहिए जरूरी नहीं है कि वह हमारे और आपके तरह कार्बन और नाइट्रोजन से बने हो ऐसा भी हो सकता है कि वे अभी हमारे बीच हो और हम बस उन्हें देख नहीं सकते हैं। इनकी बातें कितनी सच है और कितनी झूठ यह तो हम नहीं जानते हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि इंसान वर्षों से एलियन की तलाश कर रहा है और कई बार इनके देखे जाने की घटना भी सामने आई है। यह बात और है कि वैज्ञानिक हमेशा से इन बातों पर पर्दा डालते आए हैं। Aliens को ढूंढने की राह में मानव सभ्यता ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। Telescopes की मदद से एलियन को ढूंढने से लेकर, रेडियो सिगनल भेजने तक हम वह सब कुछ कर चुके हैं, जो किसी दूसरी दुनिया की खोज के लिए जरूरी है। लेकिन यह सभी कोशिशों के बावजूद भी हमारे हाथ कुछ भी नहीं लगा लगी तो केवल निराशा। इस बीच में इंसानों की एलियन की खोज भले ही निराशाजनक रही है, लेकिन धरती पर हमें कई ऐसे सबूत मिलते रहे हैं, जो अलौकिक जीवन की धरती पर आने की पुष्टि करता है। हालांकि वैज्ञानिक इन घटनाओं को मानने से इनकार करते हैं, लेकिन जब ऐसी घटना कई बार घटती दिखाई देती है तो उनके धरती पर आने का विचार कहीं ज्यादा प्रबल हो जाता हैै।
चलिए इन्हीं में से कुछ घटनाओं को हम करीब से जानने का प्रयास करते हैं।
Britain's Roswell Sighting:
दोस्तों, UFO देखे जाने की सबसे मशहूर घटना हमें 1980 के दशक से सुनने को मिलती है। जिसे Britain Roswell UFO Sighting के नाम से जाना जाता है। यह घटना इंग्लैंड के पूर्वी तट में एक Royal Airforce Milatary Base मे हुई। जब दो Airforce सदस्यों को रात में आसमान से कुछ चमकता हुआ धरती की ओर आता हुआ दिखाई दिया। ये रोशनी रात के 3 बजे Rendlesham forest के करीब जाकर गायब हो गई। आखिर यह चमकती हुई रोशनी क्या चीज थी? इस बात को जानने के लिए service officer जंगल में चला गया। वहां उसने पाया कि एक धात्विक वस्तु पास के इलाके में घूम रही है और साथ ही साथ रोशनी दिखाई दे रही थी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसे वहां कोई धात्विक वस्तु नहीं मिली और पास मे केवल लाइट हाउस की चमकती हुई रोशनी ही थी। लेकिन वे यह देख कर हैरान हो गए की जमीन पर किसी बड़े वस्तु की उतरने के निशान बने हुए थे। जो इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि शायद यहां पर किसी मशीन को उतारा गया है। कुछ दिनों बाद जंगल के उस इलाके में ऐसी ही घटना फिर से घटित हुई। जब कुछ service man इलाके की जांच करने के लिए जंगल में गए हुए थे। वहां उन्हें फिर से आसमान में तेज चमकती हुई रोशनी दिखाई दी। Astronaumer और Reaserchers का मानना है कि यह रोशनी कोई अलौकिक जीवन के सबूत ना होकर तीन चमकते हुए तारों की रोशनी थी और वह निशान जरूर ही जंगली जानवरों द्वारा बनाए गए होंगे। हालांकि वैज्ञानिकों ने इस घटना पर कोई ध्यान नही दिया। लेकिन वहां के लोगों का यह विश्वास है कि ये घटना पूरी तरह से दूसरी दुनिया से आए जीवों से जुड़ी है।
Battle of Los angeles:
Second world war के समय इंसानी सभ्यता ने विज्ञान जगत में केवल कदम ही रखा था, लेकिन Los angeles मे घटि यह घटना इस बात का दावा कर रही है कि पृथ्वी के अलावा किसी दूसरे ग्रह पर भी जीवन है। दरअसल world war 2 के दौरान Sunshine state military के ऊपर अजीबो गरीब हमले हुए। अजीबो गरीब इसलिए क्योंकि अटैक के दौरान Los angeles की 120 मिल पश्चिम में UFO आया और हमला करके रडार से गायब हो गया। यह सब कुछ इतना अचानक हुआ कि इसे समझ पाना मुश्किल था। जैसे ही यह घटना घटित हुई हवा में हवाई हमले के सायरन बजाए गए। अंधकार हो गया और लोगों ने इस हमले का विरोध करना शुरू कर दिया और सभी जगह इस Aircraft को ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर search operation चलाए गए, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। शुरुआत में लोगों को लगा कि यह अजीबो गरीब Aircraft विरोधी देशों द्वारा भेजा गया है, लेकिन बाद में ये पता चला कि वो Unidenti Flying Object किसी दुश्मन देश द्वारा भेजी गई नहीं थी। ऐसे में यह सवाल हमेशा के लिए पहेली बना हुआ है कि आखिर वह उड़नतश्तरी आई कहां से थी और कहां गायब हो गई?
1952 Washington DC UFO Incident
Alien के सच होने की सबसे प्रबल घटना हमें washington से ही सुनने को मिलती है।
19 जुलाई 1952 को मिलिट्री रडार में एक ऐसा एयरक्राफ्ट आया। जो मानव सभ्यता द्वारा निर्मित नहीं था। इस एयरक्राफ्ट को सबसे पहले Ronald Reagan National Airport के Air traffic controller ने अपने रडार पर पाया था। यह एयरक्राफ्ट कहां से आया था? इसका Air traffic controller के पास कोई भी जानकारी नहीं थी। यहां तक कि इस एयरक्राफ्ट की तेजी बाकी सभी वाहनों से कहीं ज्यादा थी एयरक्राफ्ट को देखे जाने की घटना यहीं तक सीमित नहीं रही। बल्कि कुछ दिनों बाद अमेरिका के कुछ हिस्सों में दोबारा आसमान में चमकती हुई रोशनी दिखाई दी। कई लोगों ने अपनी आंखों से आसमान में UFO को देखा। यह घटना अमेरिका के लिए राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गई। जिसके लिए सबसे बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई, लेकिन इन घटनाओं का किसी के पास कोई जवाब नहीं था। लेकिन सरकारी अधिकारियों ने इस घटना को stars,metroids और मौसम संबंधी घटना से जोड़कर एलियन के होने की सभी घटना को नकार दिया। हालांकि लोगों ने उसके जवाब पर भरोसा नहीं किया।
Amazon Rainforest:
शुरुआत से ही एलियंस को इस जंगल से कुछ अनोखा ही प्यार रहा है। यही कारण है कि Amazon से जुड़ी UFO की कई कहानियां वक्त बेवक्त सामने आती रहती है। हालांकि इन सभी घटनाओं पर लोगों ने विश्वास नहीं किया, लेकिन 2011 में amazon मे घटी एलियन की घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया। 10 साल 2011 में ब्राजील घूमने आए 2 यात्रियों ने बच्चों की कुछ तस्वीरें खींची। वो खींची हुई तस्वीरें बिल्कुल भी आम नहीं थी, क्योंकि वे तस्वीरों में केवल वे बच्चे ही नहीं बल्कि उनके साथ बैकग्राउंड में दो अजीब से प्राणी भी खड़े थे। वो कौन थे? इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस तस्वीर को जाने-मानेे Writter Michael Cohen ने खींचा था। इस तस्वीर में खड़े दोनों प्राणियों का आकार, धरती पर मौजूद किसी भी जानवर और इंसानों के रूप में मेल नहीं खाता है। इस तस्वीर में कई Researchers को हैरानी में डाल दिया कि आखिर यह कौन से दुनिया की प्राणी थे। यह फोटो इतनी चौंकाने वाली इसलिए भी साबित हुई, क्योंकि ब्राजील के उस इलाके में UFO की पहले भी कई घटनाएं सामने आई थी। लेकिन अब इस सबूत ने उन सभी घटनाओं को सही साबित कर दिया। यह फोटो सामने आने के बाद इन दोनों प्राणियों को लेकर ब्राजील के सरकार द्वारा ऑपरेशन चलाया गया। कई सालों तक एलियन की उपस्थिति को ढूंढने को लेकर काम किया गया। लेकिन सरकार के हाथ कुछ भी नहीं लगा। जिसके बाद इस सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया।
The Belgian UFO Wav:
हालांकि एलियंस और यूएफओ की देखे जाने की ज्यादातर घटनाएं हमें अमेरिका से ही सुनने को मिलती है लेकिन ऐसा नहीं है कि यूएफओ धरती के किसी और कोने में नहीं देखा गया है। सबसे लंबे समय तक यूएफओ के देखे जाने की घटना हमें Europe के Belgian से सुनने को मिलती है। जहां 13500 लोगों ने UFO के देखे जाने की पुष्टि की। साल 1990 के नवंबर के महीने में Triangular flying object आसमान में मंडराती हुई दिखाई दी। हालांकि वहां से पायलट ने इन वस्तुओं की जांच की कई कोशिशें की और उनका पीछा भी किया, लेकिन जब pilot ने इन वस्तुओं के पीछे जाते, तब तक एयरक्राफ्ट वहां से रहस्यमई तरीके से गायब हो जाते और उनके रडार से बाहर हो जाते है। यह सिलसिला काफी समय तक जारी रहा कई लोगों ने इस घटना को होते देखा, लेकिन कोई नहीं जानता है कि हवा में उड़ने वाले एयरक्राफ्ट किसके थे और कहां से आए थे? Belgium के इतिहास में इस घटना को एक बड़े रहस्य के रूप में देखा जाता है। जिसका जवाब आज तक किसी के पास नहीं है। दोस्तों, धरती पर कई बार UFO देखे जाने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि वैज्ञानिक इन सभी दावों को एक सिरे से खारिज करते है, लेकिन यह सोचने वाली बात है के सभी लोग तो गलत हो नहीं सकते हैं। अगर हम इतिहास में भी थोड़ा पीछे जाए, तो पाते हैं कि यह घटना पुराने समय से ही बरकरार थी। ऐसा नहीं है कि इंसान के अंतरिक्ष में कदम रखने के बाद ही इन घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ है। दोस्तों, आज से 200 साल पहले Sweden के एक छोटे से गांव में भी इस तरह की अजीबो गरीब घटना हुई है। जब दिन में सरेआम आकाश में UFO दिखाई दिए। उस समय लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। फिर अचानक ही मौसम खराब हो गया और सूरज की रोशनी अंधकार में बदल गई। आसमान में अचानक ही अनजान वस्तु नजर आने लगी। जो तेजी से सूरज की ओर बढ़ रहे थे। सूरज की ओर बढ़ते हुए एयरक्राफ्ट की रोशनी लगातार बदल रही थी। पहले इन Unidentfi flying object का रंग भूरा था, लेकिन तेजी से आगे जाते हुए इनका रंग काला हो जाता है और इन उड़न तश्तरी का पीछा करते हुए आसमान में और भी aircraft दिखाई दिए। गांव के हर व्यक्ति ने इस घटना को अपनी आंखों से घटते हुए देखा, लेकिन कोई नहीं जानता है कि यह एयरक्राफ्ट कहां से आए थे और क्या थे? यह घटना साल 1808 की है जब विज्ञान जगत अपने अविष्कार के पहले stage पर था। इन सभी घटनाओं को जानकर तो यही लगता है कि एलियंस सच में इस दुनिया का हिस्सा है। वे एक ऐसा राज है, जिन्हें हमेशा से पर्दे में रखा गया है। वरना ऐसा हो ही नहीं सकता है कि इतने बड़े ब्रह्मांड में कहीं अलौकिक जीवन मौजूद न हो। जीवन का विचार पूरे ब्रह्मांड में केवल पृथ्वी तक ही केंद्रित नहीं हो सकता है। अगर यह घटना सच नहीं है तो क्या चीज है? जो अमेरिका Area 51 में दशकों से छुपाए बैठा है। हम यह नहीं कहते हैं कि एलियन के जिस रुप को हम फिल्मों में देख रहे हैं, वो असल जिंदगी में वैसे ही दिखाई देते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वह हमारी कल्पना से परे हो। अंतरिक्ष में एलियन की तलाश में जुटी संस्था SETI (search for extra terrestrial intelligence) से जुड़े कुछ वैज्ञानिकों का भी यही मानना है, कहीं ना कहीं ये वैज्ञानिक भी इन बातों पर विश्वास रखते हैं की एलियंस दुनिया में कहीं ना कहीं मौजूद है, लेकिन बस ये हमारी पहुंच से परे हैं।
अगर आपको यह Article पसंद आया तो
LIKE 👍
SHARE 📱📲
Comments 💬 करें!
अगर आपको किसी भी mysterious और Horror चीजों के बारे में जानना हो, तो आप मुझे Comments में बता सकते हैं। मैं आप तक आपका पसंदीदा Article जरूर लाने की कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ