Annabelle Doll ki Mysterious story-एनाबेली गुड़िया का रहस्य

2013 में एक Movie निकली थी, जिसका नाम था "The Conjuring" यह Movie बाकी के Movies से अलग थी, क्योंकि यह असल घटना पर आधारित थी। इस Movie की सबसे अजीब और सबसे डरावनी चीज थी, एक Doll (गुड़िया) जिसका नाम था, Annebella. उस Movie मे जो गुड़िया दिखाई गई है वो Annebella वैसी  नहीं दिखती है।उस Movie को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए उस Doll को Directore ने Redesign(नया रूप) करवाया था। असल में वो गुड़िया बाकी गुड़िया जैसी एकदम साधारण दिखती थी। आखिरकार Annebella Doll के साथ ऐसा क्या हुआ था? जिससे इस Doll को श्रापित और रहस्यमई गुड़िया का खिताब मिला है।




Hello,
दोस्तों, Mysteryzilla मे आपका स्वागत है🙏
आज हम जानेंगे की Annebella Doll के बारे मे, की ऐसा क्या हुआ था? इस साधारण सी दिखने वाली गुड़िया के साथ जिसकी वजह से इसे श्रापित गुड़िया कहा जाने लगा।
तो चलिए जानते हैं इस Doll की पूरी कहानी।

Annabelle-Doll-ka-rahasya
Reel Annebelle

इसकी कहानी शुरू होती है 1970 में, एक लड़की जिसका नाम था "Donna" (डोना)। उसे उसकी मां एक Doll gift करती है। उसे बचपन से ही गुड़िया बहुत पसंद है और ये College में होने के बावजूद भी इन सब चीजों के साथ खेलते थी।Donna उस समय College में थी और वह Nurse की पढ़ाई कर रही थी। उसकी एक Room mate थी। जिसका नाम था Angie(एंजी) और वह दोनों एक Building में रहती थी। उस Building में जब उसकी मां Doll gift की थी, तब Donna ने उसे खुशी खुशी ले लिया और उस Doll को Bed पे रख दिया। थोड़ी देर बाद Donna और उसकी दोस्त Angie दोनों ने ये ध्यान दिया की Doll खुद अपने आप जगह से खिसकने लगी। Donna जब घर वापस आती थी, उस समय Doll की जगह बदल जाती थी।जब वह उस गुड़िया को किसी कमरे में रखकर College से आती थी, तब वो देखती थी कि वह Doll दूसरे कमरे में पड़ी हुई है।जैसे, जब Donna, Doll को bed पर रखती थी, तो College से वापस आने के बाद वह अपने Sofa पर उसे पाती थी। धीरे-धीरे यह चीजें और भी बढ़ती गई। कुछ हफ्ते बाद यह घटनाएं थोड़ी ज्यादा ही डरावनी होने लगी। एक शाम वो दोनों दोस्त अपने College से आए तो उन्होने कई Papers को देखा, जिस पर लिखा हुआ था "Help Us"
 Doll की position बदलना उन लड़कियों के लिए एक आम बात हो गई थी। एक रात जब वो अपने घर पर आई, तो वह उस गुड़िया को उसी जगह पर पाया जहां उसे वो छोड़ कर गई थी।Donna को कुछ अजीब सा महसूस हो रहा था और Donna इस Doll को ध्यान से देखने लगी, तो उसने देखा की Doll के ऊपर खून लगा हुआ है। इस खून वाली घटना के बाद वो दोनो लड़कियां पूरी तरह से डर गई। उसके बाद उन्होंने एक Paranormal investigator को अपने घर पर बुलाया। उस Doll की जांच करने के लिए। उस Paranormal investigator ने ये कहा कि ये Doll एक मरी हुई लड़की की आत्मा है। जिसका नाम था "Annabelle Higgins."
 उस investigator ने Annabella से बात करने की की कोशिश की, Annebella की आत्मा ने उसे बताया कि वह उसी जमीन पर पहले रहती थी, जिस पर ये Building बनी है। जिसमें ये दोनों दोस्त रहती है और Annebella ने कहा, कि उसकी मौत तब हुई थी, जब उसकी उम्र सिर्फ 7 साल की थी। उसने यह भी कहा कि वह Donna और Angie के साथ सुरक्षित महसूस करती है और उसने Investigator के जरिए दोनों Room mates से यह पूछा कि, क्या वह उनके साथ रह सकती है? Donna और Angie, Nurse की पढ़ाई कर रही थी और लोगों का भला करना उनका काम था। उन्हें annebelle की कहानी सुन कर दुख हुआ, इसलिए उन्होंने Annebelle को अपने साथ रहने की Permission दे दी।

Annabelle-Doll-ka-rahasya
Real Annabelle

Donna और Angie का एक दोस्त था, जिसका नाम था Lou (लोऊ) और वह भी उनके साथ दूसरे कमरे में रहता था।Lou का कुछ और ही कहना था, उसे वो Doll शुरू से ही पसंद नहीं थी। वो लड़कियां उस Doll को तो accept कर ली पर Lou का कुछ और ही कहना था, कि यह Doll काफी खतरनाक है, इसलिए उन्हें इसे accept नहीं करना चाहिए। पर, Donna ने Lou की बात नही मानी क्योंकि उसे उस Investigator की बात सही लग रही थी और उसने तो यही कहा था, कि इस Doll के अंदर एक 7 साल की लड़की की आत्मा है। जो किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी, बल्कि सिर्फ प्यार चाहती थी।पर, Donna को यह नहीं पता था, कि उसकी बात जल्द ही गलत साबित होने वाली है। एक रात Lou उस Building में सो रहा था, उसकी नींद आधी रात में अचानक से टूटी Lou ने महसूस किया की वो अपने शरीर को हिला नहीं पा रहा था और बिल्कुल ही घबरा गया और उसे एक बच्चे की हंसी सुनाई दी। उसने नीचे की ओर देखा, तो उसे Annebella Doll दिखाई दी जो उसी की तरफ आ रही थी। पर वह अपने शरीर को हिला नहीं पा रहा था।Annebella, Lou के शरीर पर आकर रुक गई और उसे देखने लगी, फिर Lou बेहोश हो गया। अगले दिन जब उसे होश आया, तो उसने यह देखा की Annebella तो अपने कमरे में ही है। वो ये समझ नहीं पा रहा था की रात को उसके साथ जो हुआ था, वह एक सपना था या सच में उसके साथ कुछ हुआ था। उस दिन दोपहर में Lou और Angie उस Building में अकेले थे। अचानक Donna के कमरे से उसे एक अजीब सी आवाज सुनाई दी। उन्होंने यह सोचा कि कोई चोर Building में घुस आया है। वह Bedroom की तरफ गया और उसने देखा कि वह कमरा तो खाली है, कोई भी उस कमरे के अंदर नहीं था, सिर्फ उस Doll के बदले जो उस कमरे में फर्श पर पड़ी हुई थी। उस रूम में अचानक से Lou को लगा कि उसके पीछे कोई है, वह अचानक से घूमा और उसने देखा कि उसके पीछे कोई नहीं था। अचानक से उसे अपनी छाती में जोर से दर्द महसूस होता है और जब उसने अपनी छाती पर हाथ रखा तो उसने 7 निशानों को देखा और उस जगह से खून भी निकल रहे थे। ऐसी अजीब चीजें होने लगी उस घर में Donna और Angie को लगा की कोई 7 साल की लड़की तो कभी ऐसा कर ही नहीं सकती। उस Doll पर उन दोनों ने शक करना शुरू कर दिया और इसलिए उन्होंने एक पुजारी को बुलाया।जिसका नाम था "Father Hegan"


Father Hegan को लगा कि वो इस काम के लिए सही नहीं है। ऐसी Spirit (आत्मा) की जांच करने के लिए उन्हें किसी बड़े पुजारी से संपर्क करना चाहिए। इसलिए उन्होंने Father Cook जो कि बहुत बड़े पुजारी थे, उनसे संपर्क किया और Father Cook ने बाद में जा के Ed और Lorrain Worrain से संपर्क किया और इनके बारे में तो आपने "The Conjuring Movie" मे देखा ही होगा।Ed और Worrain ने बाद में जा के Donna,Angie और Lou से बात किया और जांच के बाद, उन्हें यह पता चला की annebelle सिर्फ एक 7 साल की लड़की की आत्मा नहीं है, बल्कि एक शैतान की आत्मा है। जो कि एक छोटी लड़की बनने का नाटक कर रहा था और उसका मकसद प्यार पाना नहीं बल्कि Donna और उसके दो दोस्तों के शरीर पर कब्जा करना था यानी उनके शरीर में प्रवेश करना था।Donna ने उस Doll को Worrain को सौंप दिया और Ed और Worrain ने उस Doll को अपने साथ रखने का निर्णय ले लिया। Ed ने Annebelle को अपने  गाड़ी की Back seat पर रखा। जब उस Doll को वो अपने घर ले जा रहे थे, तब बीच-बीच में गाड़ी की Steering (स्टेयरिंग)और Brake काम करना बंद कर दे रही थी। एक जगह पर गाड़ी की संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गई, इसलिए Ed ने "Holy Water" Annebelle पर छिड़क दिया।वो उस Doll को शांत करने में कामयाब रहे और वह आखिर में अपने घर पहुंच गए। शुरुआत के कुछ दिनों में उन्होंने यह ध्यान दिया, Doll अपने आप ही दूसरे कमरे में पहुंच जाती थी।एक Catholic Priest (ईसाई पुजारी) जिसका नाम था, FatherJason Bradford वो Annebelle Doll को देखने के लिए Ed और Lorrain Worrain के घर पर आए और उस Doll को देखने के बाद उन्होंने उस Doll को उठाया और यह कहां कि, "तुम सिर्फ एक Doll हो और तुम किसी को चोट नहीं पहुंचा सकती" फिर Ed ने उस पुजारी से कहा कि, आप इस Line को ना ही कहते तो अच्छा। 


Annabelle-Doll-ka-rahasya
Occult museum

Lorrain ने उस Father को ये कहा की सावधानी से गाड़ी चलाएगा और उन्हें घर पहुंचने के बाद Phone करने को कहा, क्योंकि Ed का का मानना था कि इस Doll को उन्होंने यह बात कह के गुस्सा दिला दिया था। कुछ घंटों बाद phone call आता है की जिसमें उस पुजारी ने बताया की accident मे मरने से बाल-बाल बच गए।Worrain ने आखिरकार ये तय किया की Annebelle के लिए एक खास Wooden case (लकड़ी का बक्सा) बनाया जाएगा और उसे Occult museum मे रखा जाएगा। जहां पर वह आज भी रखी हुई है। Annebelle अब एक wooden Locker मे बंद है। पर इसका यह मतलब नहीं कि, वह किसी को चोट नहीं पहुंचा सकती। कुछ सालों बाद एक बार Ed अपने Visitors(मुलाकाती लोग) को Annebelle के बारे में बता रहे थे। तब उस Visitor ने उसी कमरे में Annebelle Doll के सामने ही उसका मजाक उड़ा दिया। जब वो Visitor रात में अपने एक करीबी दोस्त के साथ Bike से घर जा रहा था, तब उसका accident हो गया। पर, उसकी वह दोस्त बच जाती है और वह लड़का मर जाता है। उसकी जो दोस्त बचती है, उसने यह कहा की वो Annebelle के बारे में बात कर रही थी। उसको लेकर मजाक उड़ा रही थी, तभी अचानक से उसने अपना नियंत्रण खो दिया और वो Bike एक पेड़ से जाकर टकरा गई।आज भी Annebelle उसी Occult Museum मे पाई जा सकती है। यह दुनिया की सबसे श्रापित Doll में से एक नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे श्रापित Doll है।जैसा की मैने कहा की आज भी Annebelle Doll उस Occult Museum में बंद है। 

अगर आपको एक अवसर मिले, तो क्या आप Annebella Doll को करीब से देखना चाहोगे? अपनी प्रतिक्रिया नीचे Comment Box में जरुर दें!अगर आपको यह Article पसंद आया तो 
LIKE 👍  
SHARE 📱📲 
Comments 💬 करें! 
अगर आपको किसी भी mysterious और Horror चीजों के बारे में जानना हो, तो आप मुझे Comments में बता सकते हैं। मैं आप तक आपका पसंदीदा Article जरूर लाने की कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ