Dark Web internet ki kali dunia ka rahasya- डार्क वेब इंटरनेट की काली दुनिया का रहस्य


dark-web-internet-ki-kali-dunia-ka

आज के आधुनिक युग में दुनिया भर में बहुत सारी चीजें हैं, कुछ अच्छी और कुछ बुरी। अच्छी चीजें अक्सर आपको सतह पर देखने को मिल जाती है और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ना चाहते हैं क्योंकि ऐसे ही हमारा समाज बना है। पर कुछ चीजें हैं, जो यही समाज को नष्ट करने की काबिलियत रखती हैं। इसीलिए इस दुनिया से छुपा कर रखा गया है। यहां तक की मैं तो यह भी कहूंगा कि इन चीजों के बारे में ना जानना भी एक तरह से सही है क्योंकि negativity आपके दिमाग में नहीं आएगी। लेकिन नहीं जाने बिना रहना भी आज के युग में बेवकूफी होगी, क्योंकि आपको दुनिया का एक अंदाजा भी होना जरूरी है, ताकि आप सतर्क रह सको और फिर इन्हीं चीजों के बारे में जानकर आप अपने आप को मजबूत बना पाओगे और सही और गलत में सटीक अंतर निकालना भी सीख पाओगे। इसीलिए आज हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही गुप्त विषय पर जिसका नाम है-The Dark Web

ज्यादातर लोग जब इंटरनेट के बारे में सोचते हैं तो उन्हें लगता है कि इंटरनेट में दिन प्रतिदिन काम जैसे की video देखना, news चेक करना online booking, social media इस्तेमाल करना बस यही होता है, लेकिन यह तो बस वही दुनिया है, जिसे आप सतह पर देखते हो। इसकी गहराई में भी एक बहुत ही अलग इंटरनेट की दुनिया हैै। जो terrorist, criminals,मानसिक रोगी,विनाश चाहने वाले लोग,top secrets जासूस और भी बहुत सारे लोग हर दिन access करते हैं, लेकिन आप और हम चाह कर के भी उन्हें पकड़ नही सकते। हम तो क्या दुनिया की बेस्ट से बेस्ट पुलिस एजेंसी भी नहीं, लेकिन दोस्तों, यह लोग कौन है? और क्या चाहते हैं इंटरनेट से? 
तो चलिए जानते इंटरनेट की काली दुनिया The Dark Web के बारे में विस्तार से।

आपको जानकर हैरानी होगी कि हम इंटरनेट पर जो भी चीजें एक्सेस करते हैं, जिसको हम आसानी से किसी सर्च इंजन में सर्च करते हैं। वह पूरे इंटरनेट का केवल 4 प्रतिशत है। बाकी का 96% धाम आम लोगों की पहुंच से बहुत बाहर है।
दरअसल इंटरनेट को तीन भागों में बांटा गया है
Surface Web,Deep Web और Dark Web

dark-web-internet-ki-kali-dunia-ka

SurfaceWeb क्या होता है?

Surface Web इंटरनेट का वो भाग है, जिसे हम और आप जैसे लोग इस्तेमाल करते हैं। यह इंटरनेट का सबसे छोटा भाग है। जो कि कुल इंटरनेट का केवल 4 प्रतिशत है। लेकिन यह 4% भी अपने आप में एक अथाह सागर के समान है।

Deep Web क्या होता है?

Deep web इंटरनेट का वो हिस्सा है, जहां मौजूद सारी सूचना सार्वजनिक उपलब्ध नहीं होती है। यह सोचना किसी सर्च इंजन या वेबसाइट से प्राप्त नहीं की जा सकती। डीप वेब पर मौजूद सूचना को बेहद सुरक्षित रखा जाता है क्योंकि यह ऐसी सूचना होती है। जो कि अगर गलत हाथों में पहुंच जाए, तो उसका अंजाम बहुत ही विनाशकारी हो सकता है। डीप वेब को कानूनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें Subscription based Data, Pasword Protected Data, Bank financial details,सरकारी दस्तावेज, देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां,रक्षा और वित्तीय संबंधी गोपनीय जानकारियां और किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले लोगों का Personal Data मौजूद होता है। Deep web पर मौजूद सूचना को बेहद सुरक्षित रखा जाता है और बिना अनुमति के उसे access नहीं किया जा सकता। इस सूचना को एक्सेस करने वाले के लिए पहले अपनी पहचान को सत्यापित करना अनिवार्य होता है। इंटरनेट का तीसरा और सबसे रहस्यमई भाग है-The Dark Web 🕸️

The Dark Web क्या होता है?

यह इंटरनेट की वह काली दुनिया है जहां पर पहुंचने की सलाह कोई किसी को नहीं देता, क्योंकि यह साइबर अपराधियों का वह पनाह है। जहां पर उन्हें खोज पाना लगभग नामुमकिन है। आप लोगों को जानकर बेहद हैरानी होगी नेट पर होने वाली सबसे पहली ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक अवैध ट्रांजैक्शन है। जिसमें अवैध ड्रग इंटरनेट पर बेचा गया था यानी  Dark Web इंटरनेट की शुरुआती दिनों में ही वर्चस्व मे आ चुका था। आज Dark web का इस्तेमाल ऐसे ऐसे गैरकानूनी और वीभत्स कामों के लिए किया जा रहा है। जिसके बारे में कल्पना कर पाना भी मुश्किल है। आज डार्क वेब पर हत्यरों से ले कर अवैध ड्रग्स तक का व्यापार होता है। Surface Web पर जिस तरह आप Amazon,ebay, Flipkart जैसे वेबसाइट से आप अपना मनचाहा सम्मान घर बैठे बैठे ऑर्डर कर सकते है। ठीक उसी तरह Dark Web पर भी ऐसी ऐसी वेबसाइट मौजूद है, जहां पर हत्यारों और ड्रग्स को बेचा और खरीदा जाता है। यही नहीं Dark web पर लोग ऐसे जानवरों का मांस और उनके खाल भी बेचते हैं, जो विलुप्त के कागार पर हो या फिर सरकार द्वारा उनके शिकार पर रोक लगाई गई हो। इसके अलावा यहां पॉर्नोग्राफी, क्रेडिट कार्ड, लोगों की bank details, और मानव तस्करी का व्यापार भी किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं डार्क वेब पर काम कर रहे हैं अपराधी इंसानी अंगों और इंसानी मांस को भी खरीदते और बेचते हैं। illuminati जैसी अनेकों ऐसी secret societies, Dark Web के जरिए एक दूसरे से जुड़ी हुई है और अपने संदेशों को अपने अनुयायियों तक पहुंचाती हैं। इस काली दुनिया में बर्बरता की हर हद को पार किया जाता है। ऐसी ऐसी वीडियो मौजूद है Dark web पर। इंसानों के मांस से और विदेशी जानवर के मांस से नए नए डिशेज बनाने के tutorials दिए जाते है।

dark-web-internet-ki-kali-dunia-ka

 हाल ही के सालों में डार्क वेब पर Red Room का चलन भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Red Room एक टॉर्चर रूम होता है। जहा पर बहुत सारे hidden camera को रख दिया जाता है और फिर इंसानों को अगवा कर उन्हें तरह तरह की यातनाएं दी जाती है और इस पूरी प्रक्रिया को Live दिखाया जाता है और लोग पैसे देकर इंसानों पर होते हुए यातनाओं को लाइव देखते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं टॉर्चर रूम में अपने मन मुताबिक इंसान या जानवर पर टॉर्चर देखने के लिए लोग भारी भरकम कीमत चुकाने को भी तैयार रहते हैं। इस तरह की Red Room कि वीडियो को देखने वालों की monthly viewership लगभग 13 लाख है। यानी हर महीने लगभग 13 लाख लोग पैसे देकर इन Red Room की वीडियो को देखते हैं। डार्क वेब पर होने वाला पैसों का सारा लेन देन क्रिप्टो करेंसी में होता है। जिसके कारण इन pyments को track कर पाना बहुत मुश्किल होता है। जिस तरह आप surface web पर ऑनलाइन fish, chicken, eggs, और meet खरीदते हैं। उसी तरह डार्क वेब पर इंसानों के अंग जैसे कि kidney, heart, liver और blood को खरीदने और बेचने के लिए cyber criminals ने अलग अलग द्वार बनाए हुए हैं। यह सब देश की सरकारों और प्रशासन के नाक के नीचे से हो रहा है, लेकिन फिर भी इन गतिविधियों को track नही किया जा सकता क्योंकि इस तरह के पोर्टल को कैसे access करना है? यह सिर्फ उन्ही लोगों को पता होता है, जो इन संगठनों से जुड़े होते हैं। आप लोगों ने अक्सर ऐसी खबरें सुनी होंगी कि कोई इंसान अचानक कहीं गायब हो जाता है और फिर उसे ढूंढने की पुरजोर कोशिशों के बावजूद भी वो इंसान कभी नही मिलता। ऐसा माना जाता है कि ऐसे लापता लोगों के पीछे भी डार्क वेब से जुड़े लोगों का ही हाथ होता है। जो कि ऐसे लोगों को अपने फायदे के लिए डार्क वेब पर इस्तेमाल करते हैं। डार्क वेब के बारे में इतना सब कुछ जान लेने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर डार्क वेब को इस्तेमाल कैसे किया जाता है? और यह डार्क वेब काम कैसे करता है? इस बात का जवाब जान लेने से पहले आप सभी को यह जान लेना जरूरी है कि Dark Web को इस्तेमाल करना या फिर उसे access करना पूरी तरह से गैर कानूनी है।इस article का एक मात्र मकसद आप लोगो तक Dark Web की जानकारी पहुंचाना है।

dark-web-internet-ki-kali-dunia-ka

Dark Web
को use कैसे किया जाता है?

Dark Web को access करने के लिए एक खास तरह के ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है।जिसका नाम है-Tor Browser
जिसको बनाने का मकसद यह था कि ब्राउज़र को अपनी पर्सनल जानकारी दिए बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सके। ये Tor ब्राउज़र onion routing का इस्तेमाल करता है। जहा पर अनेकों VPNs का एक सघन जाल बिछा होता है। जब कोई Tor ब्राउज़र का इस्तेमाल करता है, तो इन अनेकों VPNs सेे गुजरता हुए अपने अंतिम स्थान तक पहुंचता है। जिसके कारण इस्तेमाल करने वाले का सटीक IP address पता करना असंभव हो जाता है और इसी कारण Tor ब्राउज़र द्वारा ब्राउजिंग करने पर उसके यूजर को track नहीं किया जा सकता।
चलिए इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। मान लीजिए कि आप Tor ब्राउजर के इस्तेमाल से google.com पर जाना चाहते हैं तो आपकी request पहले VPN-a पर जायेगी फिर VPN-b फिर VPN-c फिर VPN-d और ऐसे करते करते VPN-z तक पहुंच जाने के बाद google.com open होगा। Google.com आपको वापस track करने की कोशिश करेगा तो पहले वो VPN-z पर जायेगा लेकिन VPN-z उसे VPN-y की जानकारी मिलेगी और VPN-y पर जा कर उसे किसी और VPN की जानकारी मिलेगी लेकिन इस सघन जाल में आपका original IP address कभी नही मिलेगा। जिस तरह हम आम ब्राउज़र पर .com .in  .gov extension का इस्तेमाल करते है, किसी website को open करने के लिए ठीक उसी तरह Tor पर. onion extension का प्रयोग किया जाता है। ये onion website केवल और केवल Tor ब्राउज़र द्वारा ही open की जा सकती है यानी के ये सिर्फ एक तरह से Tor के लिए बनाई privates websites होती हैं। जहा इन websites को होस्ट किया जाता है। वो server भी private है और जो इसे इस्तेमाल कर रहे है वो users भी अज्ञात होते है। जिसके कारण कौन कब किसकी वेबसाइट को देख रहा है। इसका पता लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है और यही सबसे बड़ा कारण है की ऐसी site को access करने से हमे बचना चाहिए क्योंकि यदि आप किसी onion site को access करते हैं तो आप खुद भी hack हो सकते है क्योंकि जब आप प्राइवेट server पर मौजूद insights को open करते हैं, तब आपके कंप्यूटर और उस server के बीच एक connectiom स्थापित हो जाता है। जिसके बीच में कोई firewall नही होता और इसी बात का फायदा उठाकर आपके कंप्यूटर को कोई बड़ी आसानी से हैक कर सकता है। यहां पूरी संभावना है कि अगर कोई अपने रोमांच के चलते इस site पर जाता है, तो वह खुद इस काली दुनिया का शिकार बन सकता है। जिसका परिणाम बेहद गंभीर भी हो सकते हैं। डार्क वेब हमें सिखाता है कि हम सरफेस लेवल पर जो कुछ भी देखते हैं। उसकी जड़े बेहद गहरी होती है। साथ ही डार्क वेब पर ऐसी घिनौनी हरकतें करने वाले लोगों को देखकर हमें यह भी समझ आता है कि इंसान अपने फायदों और अपनी सनक को पूरा करने के लिए किस हद तक गिर सकता है।
Dark Web के बारे में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं।

अगर आपको यह Article पसंद आया तो  
SHARE 📱📲 
Comments 💬 करें! 
अगर आपको किसी भी mysterious और Horror चीजों के बारे में जानना हो, तो आप मुझे Comments में बता सकते हैं। मैं आप तक आपका पसंदीदा Article जरूर लाने की कोशिश करूंगा।
धन्यवाद!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ