**खुद को खुश रखने के तरीके ढूंढेे क्योंकि तकलीफें तो आपको ढूंढ ही रहीं हैं।**
ये कहानी एक महिला की है, जिसकी उम्र 70 साल रही होगी। उनको लगातार नोटिस आ रहे थे, फ्लैट खाली करने के लिए। उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी और उनके बच्चें भी नहीं थे। उन्होंने काफी रिश्तेदारों को कॉल किया और उनसे मदद मांगी लेकिन रिश्तेदारों ने उम्र के इस पड़ाव में उनसे मुंह मोड़ लिया। कोई भी उनसे बात करने लिए तैयार नहीं होता बहाने बना रहे थे। आखिरकार, वो दिन आ गया, जब इस बिल्डिंग के मालिक ने सिक्योरिटी गार्ड को भेजा और इस महिला से कहा अब आपको यह फ्लैट खाली करना पड़ेगा क्योंकि आज आखरी तारीख है। तीन चार सिक्योरिटी गार्ड्स खड़े थे। अब इस महिला को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें? यह महिला सिक्योरिटी गार्ड के सामने हाथ जोड़कर के बैठी थी और बार बार कह रही थी की अगर मुझे दो दिन का मुहलत मिल जाए तो मैं अपने रहने का इंतेजम कर लेती लेकिन वो गार्ड्स सुनने को तैयार नहीं थे, तभी वहां एक बंदे की एंट्री होती है, जिनके हाथ में पेपर्स होते है और आ कर के इन गार्ड्स को बोलता है की आप लोग चले जाओ क्योंकि इस फ्लैट का मालिक यहीं है।
उस महिला और उन गार्ड्स को समझ नहीं आता। पूछते है की मामला क्या हैै? तो वो बंदा बताता है की इस फ्लैट को मैने खरीदा है और आज मैने यह फ्लैट इनके नाम कर दिया है। ये यहीं रहने वाली है। इनको फ्लैट खाली करने की कोई जरूरत नहीं हैै। ये सुन कर गार्ड्स वहां से चले जाते हैं। उसके बाद में यह महिला उस बंदे से पूछती है की आप अचानक से मेरी जिंदगी में भगवान बन कर कहा से आ गए? ये सुन कर वो बंदा बताता है की आपको याद है, अम्मा? आज से 30 साल पहले आप और आपके पति गली से जा रहे थे, वहा पर मैं एक कोने में पड़ा हुआ था। मेरे परिवार में कोई नहीं बचा था। मेरे घर वाले मुझे छोड़ कर इस दुनिया से चले गए थे। मेरा कोई नहीं था साथ देने के लिए, मैं वहां पर भीख मांग रहा था और आप लोगों से मैंने रिक्वेस्ट की थी कि आप लोगों के पास कुछ पैसे हो तो आप मेरी मदद करें। आपके पति ने आपसे बोला था कि पैसे मत देना। यह ड्रेस ले लेगा, यह शराब पी लेगा, नशा करेगा, पैसा बर्बाद कर देगा इसका साथ मत दो। आपके पति जैसे बाकी लोग इग्नोर करके चले जाते हैं, वैसे आगे चले गए थे लेकिन आप वहीं खड़ी रही। आपने अपने पर्स में से निकाल कर के मुझे आपके पास जितना पैसा था दिया और साथ में मुझे यह लॉकेट दिया और बोला यह लकी चार्म है, इसे अपने साथ रखना।
इसे भी पढ़ें:- Husband wife Emotional Love story after Marriage
मैं किस शब्द में आपका धन्यवाद करता? मुझे समझ नहीं आ रहा थाा। मैंने बस आपका नाम जाना और आप वहां से चली गई। इन 30 सालों में मैंने उस पैसे की मदद से पढ़ाई की अपनी जिंदगी को संवरा और आज मैं रियल एस्टेट के सेक्टर में बहुत बड़ा बिजनेसमैन हूं। एक दिन मेरे लैपटॉप पर एक लिस्ट खुली हुई थी, जिनमें उन लोगों के नाम थे, जिनके फ्लैट खाली करवाए जा रहे थे। अचानक से मुझे आपका नाम वहां दिखा और मेरी आंखें वहीं के वहीं रुक गई। मैंने आप का एड्रेस पता किया और फटाफट से यहां पहुंचा। मैंने वह फ्लैट अपने नाम किया और आज मैं यह फ्लैट आपके नाम कर रहा हूं। 30 साल पहले आपने मेरी जो मदद की थी, मेरी जो जिंदगी सवारी थी इसलिए मैं चाहता हूं कि आपकी जिंदगी इस मोड़ पर कोई बर्बाद ना कर सके इसलिए आपकी इस जिंदगी को मैं सवारने का काम करना चाहता हूं और मैं आपको आपका लॉकेट वापस करना चाहता हूं क्योंकि यह अब आपका लकी चार्म रहे, ये मैं चाहता हूं। यह सुनकर महिला की आंखों में आंसू आ गए।
एक छोटी सी कहानी हमें बहुत बड़ी बात सिखाती है कि आप अगर दुआएं कमाई हैं तो आपका साथ उपरवाला जरुर देगा और नीचे वाले आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। पैसा तो हर इंसान कमाता है पर दुआं कमाना सबसे मुश्किल काम है। अच्छे काम कीजिए लोगों की मदद कीजिए और दुआएं लिजिएं।
0 टिप्पणियाँ