Short motivational story:- मौके की पहचान।
ये कहानी है अफ्रीका की बात उस समय की है जब अफ्रीका में हीरे की खानें मील रही थी और जिसके पास हीरे की खान मिलती वो मालामाल हो जाता। ये बात गांव में आग की तरह फैल चुकी थी तो वही के पास के गांव में एक किसान रहता था। उस किसान के एक दोस्त ने आ कर बताया कि पास के गांव में एक हीरे की खान मिली है और जिसको ये खान मिली है वो तो मालामाल हो गया उसकी तो जिंदगी बदल गई। जैसे ही इस किसान ने ये बात सुनी तो इसको जोश आ गया और जोश ही जोश में इसके पास नदी के किनारे की जो खेत था वो दूसरे किसान को बेच दियाा। जब खेत बेच कर के घर आया तो अपनी पत्नी को बताया कि खेत मैने बेच दिया अब अपने पास खेत नहीं है तो पत्नी ने उससे पूछा की अब क्या करेंगे तो किसान ने अपनी पत्नी को बताया कि यहां पर इतनी सारी हीरो की खान मिल रही है जाऊंगा और हीरे की खान की ख़ोज करूंगा और फिर देखना कैसे हमारी जिंदगी बदलती है?
ये कहानियां भी आपको पसंद आ सकती हैं:-
इसे भी पढ़े:- Short motivational story- Bad Time को कैसे handle करें?
इसे भी पढ़े:- Best short Akbar Birbal Stories in hindi
इसे भी पढ़े:- Best Magical Moral Stories in Hindi
इसे भी पढ़े:- Short motivational story- इसे जानने के बाद आप सिख जायेंगे अपने गुस्से पर कंट्रोल करना।
इसे भी पढ़ें: Best motivational Story in hindi- जुनून हो तो Lionel Messi जैसा!
इसे भी पढ़ें: Best Moral Stories for kids in hindi
इसे भी पढ़ें: Aladdin का रहस्य! क्या अलादीन सच में था?
इसे भी पढ़ें: Best Akbar Birbal Stories in Hindi
इसे भी पढ़ें: डायनासोर से पहले पृथ्वी पर कौन रहता था?
इसे भी पढ़ें: एनेबेला गुड़िया का रहस्य!
इसे भी पढ़ें: जल परियों का रहस्य! क्या जलपरियां सच में होती हैं?
किसान अपनी पत्नी को बड़े बड़े सपने दिखा दिया और अपनी पत्नी से बोला की कल तुम्हे मायके छोड़ देता हु जाओ वहा आराम करो तुम्हे लेने अमीर बन कर वापस आऊंगा। अगले दिन गया पत्नी के मायके और किसान अपने सासू मां ससुर सबको बात दिया और बड़े बड़े सपने दिखा दिया। अब किसान निकल गया हीरे की खान की खोज में पूरे अफ्रीका में घूमता रहा घूमता रहा कई साल बीत गए लेकिन किसान को कही पर भी हीरे की खान नही मिली। अब इसको समझ नही आ रहा था की अब क्या करेंं सबको इतने बड़े बड़े सपना दिखा दिया था। हीरे की खान न मिलने की वजह से ये बहुत निराश हो गया और पहाड़ से कूद कर के अपनी जान दे दी और किसान की मौत हो गई।
कहानी यह ख़त्म नहीं होती कहानी तो अब शुरू होती है जिसको इस किसान ने अपना खेत बेचा था वो अपने समय समय पर खेत पर जाता था खेत में काम करता था और घर वापस आ जाता था। एक दिन जब सुबह सुबह खेत गया तो इसने देखा की नदी के किनारे एक पत्थर चमक रहा था तो ये उस पत्थर के पास गया और उठाया तो इसे लगा की बहुत सजावटी पत्थर है इसको अपने घर ले गया और सजावट के तौर पे एक अलमारी पर रख दिया। एक दिन इसका दोस्त आया और उसकी नजर इस अलमारी पर रखी पत्थर गई तो दोस्त ने पूछा की भाई ये चमकीला पत्थर कहा से मिला तुम्हे तो उसने बताया की ये मेरे खेत में नदी के किनारे पड़ा हुआ था एक दिन जब सुबह अपने खेत गया तो ये पत्थर नदी के किनारे चमक रहा था मुझे लगा की बहुत सुंदर पत्थर है इसको अपने घर ले चलते है लाया और यहां पर सजा दिया है
अगर तुम्हे चाहिए तो तुम ले जाओ तो उसके दोस्त ने उसे बताया की भाई ये सबसे कीमती हीरा है हमारे यहां जितने भी हीरे निकले है उनमें से सबसे कीमती हीरा है और तुम्हारे खेत में मिला है तो इसका मतलब और भी होंगे तो दोनो गए उस जगह पर कुछ पत्थरों को इकट्ठा किया और लैब में भेजा तो जब रिपोर्ट आई तो जांच में मालूम चला की वे वाकई में कीमती हीरे थे उस जगह पर बड़ी खान बनी और वहां से जो हीरे निकल रहे थे वो बहुत ही कीमती हीरे थे और ये आदमी मालामाल हो गयाा। जो पहला वाला किसान था वो पूरे अफ्रीका में घूमता रहा हीरे की खान के लिए लेकिन उसी के खेत में एक बहुत बड़ी खान थी जिससे वो अनजान था अगर वो थोड़ा इंतजार करता तो शायद वो मालामाल हो सकता था।
ये छोटी सी कहानी बहुत बड़ी बार सिखाती है की पहले वाले किसान के पैरों के नीचे बहुत बड़ी हीरे की खान थी लेकिन उसे मालूम नही थाा। जिंदगी में हमेशा मौके आपके आस पास है अगर आप मौका तलाशने के लिए कही दूर चले जाएंगेे तो न मौके मिलेंगे और ना ही सफलता मिलेगी। संकट के समय में कुछ बिखर जाते है तो कुछ निखर जाते हैं।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ